महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ जारी,जाम से बढ़ी परेशानी

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

महाकुंभ के समापन में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। 37 दिनों में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। मंगलवार सुबह भी संगम जाने वाले रास्तों पर जबरदस्त भीड़ और लंबा जाम देखने को मिला। पुलिस ट्रैफिक डायवर्जन के लिए टीन शेड लगा रही है।

10-12 किमी लंबी कारों की कतार, पैदल चलने को मजबूर श्रद्धालु

सोमवार रात नैनी नया ब्रिज और फाफामऊ जैसे इलाकों में 10-12 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। 8-10 किमी की दूरी तय करने में लोगों को 3-4 घंटे लगे। प्रशासन को उम्मीद थी कि वीकेंड के बाद भीड़ कम होगी, लेकिन सोमवार को ही 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंचे।

शहर में वाहनों की एंट्री पर रोक, पैदल चलने को मजबूर श्रद्धालु

ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश से पहले ही रोका जा रहा है। प्रशासन ने शटल बस और ई-रिक्शा की व्यवस्था की है, लेकिन भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

वेंकैया नायडू और पवन कल्याण आज लगाएंगे आस्था की डुबकी

आज पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं अभिनेता पवन कल्याण भी संगम में स्नान करेंगे।