बाबा श्याम की नगरी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, लाखों भक्त कर रहे हैं बाबा का दीदार

Jaipur Rajasthan

सीकर:-खाटूश्यामजी मंदिर खुलने के बाद पहले रविवार को भारी संख्या में बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालु उमड़े 22 फरवरी को लक्खी मेला भरेगा 85 दिन तक मंदिर पर बंद रहने के बाद 6 फरवरी को पट खोले गए इसके बाद पहले ही रविवार को श्याम भक्तों का रेला खाटू नगरी में देखने को मिला.

खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों के जयकारे गूंजने लगे तो वहीं 75 फीट मेला ग्राउंड में भक्तों की लंबी लाइनें देखी गई करीब 2 से ढाई लाख श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंचे लगातार बाबा के दरबार में श्याम भक्त पहुंच रहे हैं. जहां देखो वहीं  फागुन में केसरिया ध्व्ज चारों तरफ लहरा रहे थे पद यात्रियों का लगातार आना जारी है. 

व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर भी सीकर से  खाटू श्याम जी पहुंचे और पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नई व्यवस्था से भक्तों को अब आसानी से दर्शन हो रहे हैं. लाखों भक्तों ने बाबा श्याम को अपने निशान अर्पित कर देश और प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना की.

बाबा श्याम की नगरी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, लाखों भक्त कर रहे हैं बाबा का दीदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *