Adelaide
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला जीतने वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतिम-4 में पहुंच जाएगी। सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच अफ्रीका की हार के बाद रोमांचक हो गया है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने रविवार को ‘करो या मरो’ के टी20 विश्व कप सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश को तीसरे ओवर में बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ दमदार फिफ्टी लगाने वाले लिटन दास 8 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस बीच शादाब खान ने शान्तो का कैच छोड़ा है। हालांकि इसके बाद सौम्य सरकार और शान्तो ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 41 गेंद में 47 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने मैच में काफी खराब फील्डिंग की है। टीम ने कई कैच और रन आउट छोड़े हैं। शाकिब और सौम्य 11वें ओवर में आउट हो गए हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के चार चार अंक हैं और एक जीत से उनके छह अंक हो जायेंगे। शीर्ष पर काबिज भारत के पहले ही छह अंक हैं और टीम को दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलना है। बांग्लादेश ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव करते हुए सौम्य सरकार, नासुम अहमद और इबादत हुसैन को शामिल किया है। वहीं पाकिस्तान ने कोई बदलाव नहीं किया है।