रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को जीत के लिए 174 रन का टारगेट दिया है। जवाब में CSK ने 18 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कैमरन ग्रीन ने रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। यह ग्रीन का दूसरा विकेट है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (19 बॉल पर 27 रन) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल ने बाउंड्री पर जम्प लगातार शानदार कैच पड़ा।
इससे पहले, रचिन रवींद्र 15 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कर्ण शर्मा ने यश दयाल के हाथों कैच कराया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड (15 रन) यश दयाल की बॉल पर स्लिप पर खड़े कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे।
RCB ने चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए।
ओपनिंग मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।