न्यू-सांगानेर रोड से 26 जून को JDA हटाएगा अवैध निर्माण:600 से ज्यादा अतिक्रमियों को जारी हुए नोटिस,निर्माण हटाने के लिए दिया 5 दिन का वक्त

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान में बीजेपी सरकार के गठन के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के वंदे मातरम मार्ग के बाद अब जयपुर विकास प्राधिकरण 6.5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी न्यू सांगानेर रोड पर अवैध निर्माण तोड़ने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मेट्रो स्टेशन पिलर से सांगानेर पुलिया तक 200 फीट सेक्टर (न्यू सांगानेर) रोड में आ रहे 600 से ज्यादा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी अतिक्रमियों को 5 दिन में अवैध निर्माण हटाने का वक्त दिया है। ऐसे में अगर इसके बाद भी न्यू सांगानेर रोड से अवैध निर्माण नहीं हटाए गए। जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम 26 जून से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करेगी।

जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- अवैध निर्माण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब न्यू सांगानेर रोड से अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। इससे पहले अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का वक्त दिया है। अगर इस समय अवधि में निर्माण नहीं हटाए गए। तो फिर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर की मदद से निर्माण को हटाया जाएगा।