सांगानेर की आनन्दा सोसाइटी मे डांडिया महोत्सव एवं विजयदशमी मनाई गयी

Entertainment Jaipur

जयपुर:-जयपुर के सांगानेर इलाके मे स्तिथ मंगलम आनन्दा सोसाइटी मे डांडिया महोत्सव एवं विजयदशमी मनाया गया जिसमे आनन्दवासियों ने भाग लिया और एक दूसरे को विजयदशमी की बधाईयाँ दी
प्रोग्राम मे एंकरिंग करने के लिए डीडी स्पोर्ट्स,जिओ सिनेमा और MTV के जाने-माने एंकर कुलदीप गौतम को बुलाया गया उन्होंने प्रोग्राम मे एंकरिंग की छाप छोड़ दी
शाम 6 बजे से यह कार्यक्रम शुरू सबसे पहले गणेश वंदना से शुरुआत करी,माँ अम्बे की आरती हुई,आरती के बाद विभिन्न समूहों का नृत्य हुआ,फिर ओपन गरबा खेला गया और फिर रावण दहन करा

यह कार्यक्रम आनन्दा की महिलाशक्ति द्वारा किया गया
प्रोग्राम मे तरह-तरह कैटेगरी के हिसाफ से अवार्ड्स से सम्मानित किया गया
फ़ूड स्टाल्स भी लगाई गयी थी

डांडिया महोत्सव एवं विजयदशमी की झलकें:-