जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को आया बम से उड़ाने का धमकीबरा ई-मेल:जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल

Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर राजधानी के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है।

एक दिन पहले जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

इन स्कूलों को मिली धमकी….

महेश्वरी स्कूल एमपीएस, तिलक नगर विद्या आश्रम स्कूल, OTS चौराहा सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर MGPS, विद्याधर नगर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर,द पैलेस, माणक चौक

स्कूल को भेजा गया मेल पढ़िए….

जयपुर बम धमकों की 16वीं बरसी पर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, संयोग या साजिश ? 

  • सीरियल ब्लास्ट की बरसी के दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के पीछे पैनिक फैलाने की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता।
  • साइबर सेल की टीम ईमेल भेजने वाले को ट्रेस करने में जुट गई है।
  • जयपुर सीरियल धमाकों के बाद भी ईमेल करके इंडियन मुजाहिदीन ने जिम्मेदारी ली थी
  • 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन मीडिया संस्थानों को ई मेल करके बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी।
  • उस समय ब्लास्ट के बाद जिम्मेदारी ली थी लेकिन आज ईमेल करके धमकी दी गई है।