अंधेरा छटेगा,सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा,आओ फिर से कमल खिलाएं:वसुंधरा राजे

Kota Rajasthan Rajasthan Elections 2023

कोटा:-भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं अपनी बात इन पंक्तियाँ से शुरू करना चाहती हूँ। आओ फिर से दिया जलाएँ,भरी दुपहरी में अँधियारा,सूरज परछाई से हारा अंतर तम का नेह निचोड़ें,बुझी हुई बाती सुलगाएँ,आओ फिर से दिया जलाएँ। आओ फिर से कमल खिलाए..!! उन्होंने कहा कि अटल जी की इस कविता में एक लाइन मैंने जोड़ी है-आओ फिर से कमल खिलायें। क्योंकि अब कमल खिलाने का वक्त आ गया

हाड़ौती के जिन दिवंगत दिग्गजों को याद किया

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाड़ौती के जिन दिवंगत दिग्गजों नेता स्व.दाऊ दयाल जोशी,स्व.ललित किशोर चतुर्वेदी,स्व.केके गोयल साहब,स्व.रघुवीर सिंह कौशल,स्व.हरी कुमार औदीच्य,स्व.हरीश शर्मा,स्व.अनंग कुमार जैन,स्व.चतुर्भुज वर्मा,स्व.प्रेम सिंह सिंघवी, स्व.अर्जुन दास मदान,स्व.गणेश बैरागी,स्व.नंद किशोर शर्मा,स्व.माँगी लाल वर्मा,स्व.स्वर्ण भाटिया,स्व.महेंद्र सिंह गांवड़ी,स्व.बृज वल्लभ बोहरा,स्व.हीरा लाल आर्य, स्व.छीतर लाल आर्य,स्व.लक्ष्मी चंद मीणा,स्व.राम नारायण नापायड़ा व जगन्नाथ वर्मा को याद किया।

मोदी जी के 9 साल भारत का सौभाग्य काल 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पीएम मोदी जी के 9 साल देश का सौभाग्य काल है। किसी ने कल्पना भी नहीं की कि जन संघ का जो छोटा सा दीपक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं.दीन दयाल जी उपाध्याय, अटल जी,आडवाणी जी,भैरों सिंह जी और राजमाता विजया राजे सिंधिया ने जलाया था,वह आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के प्रकाश से पूरे देश को रोशन करेगा।

भारत की तरफ़ आँख उठा कर देखने वाले देश अब नज़रें झुका कर खड़े हैं

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि कभी जिस भारत की पहले नीचे से गिनती हुआ करती थी आज वो ही भारत ऊपर से गिना जाता है। जो भारत पहले दूसरे देशों से सलाह लेता था,आज उसी भारत से दुनिया के बड़े-बड़े देश सलाह ले रहें हैं।

उन्होंने कहा कि जो भारत दूसरे देशों की सहायता पर निर्भर था,आज वो देश भारत से सहायता ले रहें हैं। जो भारत की तरफ़ आँख उठा कर देखते थे,वो देश आज भारत के सामने नज़रें झुका कर खड़े हैं।ये अंतर है सिर्फ़ 9 सालों में।

कांग्रेस के शासन में विकास तो हुआपर राजस्थान का नहीं कांग्रेस का

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के शासन में विकास तो हुआ पर राजस्थान का नहीं कांग्रेस का।

विकास तो हुआ पर राजस्थान का नहीं भ्रष्टाचार का।

विकास तो हुआ पर प्रदेश का नहीं महिला,दलित अत्याचार का।

उन्होंने कहा कि विकास तो हुआ पर राजस्थान का नहीं बेरोज़गारी का।

पूरा प्रदेश इस सरकार से छुटकारा पाना चाह रहा है।कब चुनाव आयें और कब इससे निजात पायें।

सरकार अधिकांश काग़ज़ों बयानों,निर्देशों,आपसी झगड़ों में

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि गहलोत की सरकार अधिकांश काग़ज़ों,बयानों,निर्देशों, आपसी झगड़ों और होटलों में ही दिखाई दी।

उन्होंने कहा कि दो बड़े काम किये हैं इस सरकार ने या तो हमारी योजनाओं को बंद कर दिया या उनका नाम बदल दिया।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने देश में पहली बार भामाशाह योजना शुरू कर महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया।उनके बैंक में खाते खुलवाये।जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं का पैसा उनके खाते में जमा होने लगा।इससे महिलाओं का सम्मान बढ़ा।वित्तीय समावेशन या Financial Inclusion की दुनिया की यह पहली बड़ी योजना थी।जिसे इस सरकार ने बंद कर दिया।

चिरंजीवी में औसतन साढ़े 11 हज़ार भी एक मरीज़ पर खर्च नहीं 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने मुफ़्त ईलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की,उसका नाम बदल कर इन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमारी योजना में सब अस्पतालों में ग़रीबों का फ़्री ईलाज होता था,इनकी योजना में बड़े अस्पताल गरीब मरीज़ को घुसने तक नहीं देते।कहने को तो यह इस योजना में 25 लाख तक का ईलाज होता है,लेकिन 2021 से लेकर अब तक औसतन साढ़े 11 हज़ार रूपये भी चिरंजीवी योजना में एक मरीज़ पर खर्च नहीं।

नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया,पर कांग्रेस इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अदालत में चली गई

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि पहली बार देश में हमने महिलाओं को पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में 50 प्रतिशत  आरक्षण दिया।

उन्होंने कहा कि हम तो नगर निकाय चुनाव में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना चाहते थे,पर कांग्रेस हमारे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अदालत में चली गई और महिलाओं को मिलने वाला यह आरक्षण रुक गया।

ईआरसीपी को उलझा दिया

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने कोटा, बूंदी,झालावाड़,बारां सहित 13 ज़िलों का जीवन बदल ने वाली ईआरसीपी शुरू की।उसे भी इस सरकार ने राजनीति में उलझा कर छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रेरणा से हमने नदियों को जोड़ने का काम शुरू किया,लेकिन सरकार बदलने के साथ ही ये काम भी रुक गया।

हाँ हमने झालावाड़ में आहू और चंवली नदी को जोड़ने का काम पूरा किया।इससे झालावाड़ ज़िले के 31 गाँव लाभान्वित हुए।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि झालावाड़,बारां और कोटा जिले के लिए महत्वपूर्ण परवन सिंचाई परियोजना भी वैसे की वैसे ही पड़ी है।

नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया,पर कांग्रेस इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अदालत में चली गई

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि पहली बार देश में हमने महिलाओं को पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में 50 प्रतिशत  आरक्षण दिया।

उन्होंने कहा कि हम तो नगर निकाय चुनाव में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना चाहते थे,पर कांग्रेस हमारे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अदालत में चली गई और महिलाओं को मिलने वाला यह आरक्षण रुक गया।

ईआरसीपी को उलझा दिया

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने कोटा, बूंदी,झालावाड़,बारां सहित 13 ज़िलों का जीवन बदल ने वाली ईआरसीपी शुरू की।उसे भी इस सरकार ने राजनीति में उलझा कर छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रेरणा से हमने नदियों को जोड़ने का काम शुरू किया,लेकिन सरकार बदलने के साथ ही ये काम भी रुक गया।

हाँ हमने झालावाड़ में आहू और चंवली नदी को जोड़ने का काम पूरा किया।इससे झालावाड़ ज़िले के 31 गाँव लाभान्वित हुए।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि झालावाड़,बारां और कोटा जिले के लिए महत्वपूर्ण परवन सिंचाई परियोजना भी वैसे की वैसे ही पड़ी है।

कोटा जैसी परेशानियाँ बूंदी,बारां और झालावाड़ में भी है और मैं मानती हूँ कि यह सरकार हाड़ौती की उपेक्षा कर रही है।

नॉर्थन बाईपास और हैंगिंग ब्रिज बनाया

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि कोटा में नॉर्थन बाईपास का काम पूरा कर  मेट्रो सिटी की तरह कोटा में भी रिंग रोड बनाने की योजना पर हमने काम किया।इसका काम पूरा होने को था कि हमारी सरकार चली गई।ये काम भी गया गहलोत सरकार की तरह अधरझूल में है।

उन्होंने कहा कि कोटा में, हैंगिंग ब्रिज,नया पुरा चम्बल नदी पुल दोहरी करण और चम्बल नदी समानांतर पुल जैसे कई काम हुए हैं।

पूर्व सीएम राजे ने कहा कि कोटा से झालावाड़ हमने ऐसी सड़क बनाई कि आज झालावाड़ एक घंटे में पहुँच जाते है। कोटा  और  बूंदी तथा राजस्थान और एमपीको जोड़ने के लिए 120 करोड़ की लागत से चंबल नदी पर गेता-मखीदा पुल का निर्माण करवाया।

वन क्षेत्र से बूंदी का बड़ा इलाक़ा निकलवाया

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि बूंदी में चम्बल का पानी लाकर वहाँ का जल संकट दूर किया। उन्होंने कहा कि बूंदी का बहुत सारा इलाक़ा वन क्षेत्र में आता था,कोई विकास कार्य नहीं हो सकते थे।इसे हमने वन क्षेत्र से निकलवाया।

ऐ सियासत भूल न जाना,यह चम्बल का पानी है 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हाड़ौती से मेरा आज का नहीं, 34 सालों का रिश्ता है।मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ से सांसद बनी,तब पहली बार कोटा होते हुए झालावाड़ गई थी।

इन 34 सालों में हाड़ौती वासियों ने जो प्यार,आशीर्वाद,साथ और सहयोग दिया वह मेरे लिए अनमोल है।

उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो हाड़ौती ने भाजपा को 17 में से 10 सीटें दी।यानी कैसी भी परिस्थियाँ हों,हाड़ौती ने लगातार आशीर्वाद दिया।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हाड़ौती वासियों को दो पंक्तिया समर्पित,जो मुझे एक कार्यकर्ता ने भेजी है। यह कोंग्रेस पर है- यहाँ शक्ति और साहस की,घर-घर अलग कहानी है,क्रांति की मशाल लिए यहाँ,पग-पग एक जवानी है,चट्टानों को चीर कर रख दे, इसकी अजब रवानी है,ऐ सियासत भूल न जाना,यह चम्बल का पानी है ऐ सियासत भूल न जाना,यह चम्बल का पानी है। इसलिए चंबल की धरा से विजय का संकल्प ले कर जायें कि हमें भाजपा की सरकार बनानी है।

कई बार ख़रगोश कछुए को कमजोर समझ लेने की 

भूल कर लेता है। ऐसी चूक हमें नहीं करनी

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि पर कई बार ख़रगोश कछुए को कमजोर समझ लेने की भी भूल कर लेता है।ऐसी चूक हमें नहीं करनी है।

क्योंकि कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के लिए ये कुछ भी कर सकती हैं।

हम सिर्फ़ चुनाव ही नहीं,लोगों का दिल भी जीतते हैं

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जीतने के लिए ही चुनाव लड़ते हैं,पर हम सिर्फ़ चुनाव ही नहीं,लोगों का दिल भी जीतते है।अब समय आ गया है हर बूथ पर जाएँ और लोगों का दिल जीते।

भाजपा की ऐसी सरकार बनायें,जिसमें सब सुखी हों,हर व्यक्ति की उन्नति हो36 की 36 क़ौम सुख,शांति समृद्धि के साथ रहें।

2024 में फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और देश को विश्व का सिरमौर बनाना है- बोलो तैयार हो..! अंत में अटल जी की दो पंक्तियाँ आपको पेश करते हुए पूर्व सीएम राजे ने कहा कि मैं अपनी बात का समापन करती हूँ-अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।