NEET UG 2023:नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए डेट बढ़ी

Youth English

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2023 रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ा दिया है। अगर आप ने किसी वजह से अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से अपना आवेदन कर दें। नए अपडेट के मुताबिक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2023 तक है। उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन neet.nta.nic.in पर भर सकते हैं। इससे पहले नई डेट का ऐलान करते हुए NTA ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा था की स्टूडेंट्स के हितो और उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए पंजीकरण को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है। जारी तिथि के अनुसार रजिस्ट्रेशन विंडो 15 अप्रैल तक ओपन रहेगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन neet.nta.nic.in पर भर सकते हैं।

इन वजहों से रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू

हर साल, 15 से 18 लाख से अधिक उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। इस साल, नीट यूजी 2023 का आयोजन 7 मई को किया जाना है। कई आवेदकों ने एनईईटी यूजी पंजीकरण 2023 विंडो को फिर से खोलने के लिए एनटीए से आग्रह किया एनटीए को किए गए अनुरोध में स्टूडेंट्स को शुल्क भुगतान, दस्तावेजों को अपलोड करने में त्रुटियों और एनईईटी आवेदन फॉर्म को भरने में परेशानी होने के कारण सर्वर डाउन आदि कारणों की वजह से इसे फिर से खोलने की मांग की गयी थी। इन कारणों के आधार पर NTA ने पंजीकरण विंडो को फिर से खोलने का निर्णय लिया।

नीट यूजी के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर “Registration for NEET UG 2023” पर क्लिक करें।
3. इसके बाद यहां अगले पृष्ठ पर “नया पंजीकरण” चुनें।
4. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें, लॉग इन करें और आवेदन भरें।
5. फॉर्म पूरा करने के बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट कर दें।
7. भविष्य के संदर्भ लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।