मेलबर्न :-
विराट के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का भी टेस्ट में शतक का सूखा खत्म हो गया है। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1089 दिन बाद टेस्ट में शतक जड़ा। उनका यह शतक 29 पारियों के बाद आया है। उन्होंने 144 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने आखिरी शतक 2020 में सिडनी में 3 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। उनका यह 25वां शतक है। वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उनके बल्ले से निकला यह तीसरा शतक है।
वार्नर से पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 9 दिसंबर को पहले टेस्ट में 113 रन की पारी खेली थी। ये रन उन्होंने 91 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के के साथ बनाए। उन्होंने 1020 दिन बाद शतक बनाए। इससे पहले विराट ने साल 2019 में 23 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में शतक जमाया था।
8,000 रन पूरा करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने वार्नर
डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले वो अपने 8,000 रन से बस 78 रन दूर थे, जिसे उन्होंने यहां हासिल कर लिया। उनसे पहले सिर्फ 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ही इस मुकाम को टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया है।
वार्नर ने घर में टेस्ट में 5,000 रन पूरे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल की इनिंग के दौरान वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए और, ऐसा करने वाले पोंटिंग, बॉर्डर और वॉ ब्रदर्स के बाद 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
मेलबर्न में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर
इससे पहले डेविड वार्नर लारा और गांगुली के बाद तीसरे ऐसे क्रिकेटर बने थे, जिन्होंने अपना 100वां टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट के तौर पर खेला था। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी हैं।