मुंबई : इस दिवाली बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है वो भी दो दिग्गज सितारों का। आज हिंदी सिनेमा के दो ऐसे सुपरस्टार टकराएंगे जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इस क्लैश के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। आज यानी 25 अक्टूबर को दो बिग बजट फिल्में रिलीज हो रहीं हैं जिनका लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था। लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्म रामसेतु रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार, जैक्लीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा स्टारर यह फिल्म अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित है।वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।
एक तरह से देखा जाए तो इस दिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन आमने सामने होंगे। इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और काफी पसंद किए जा रहे हैं। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग औसत रही है। साल 2022 में लगातार तीन फ्लॉप दे चुके अक्षय कुमार को अपनी आगामी फिल्म से काफी उम्मीद है लेकिन एडवांस बुकिंग देखकर किसी चमत्कार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वहीं थैंक गॉड का हाल इससे भी बुरा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 75 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 62.62 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है। वहीं राम सेतु के 35184 टिकट बिके हैं जिनकी कीमत 91.84 लाख रुपये है।
फिल्म बिजेनस के जानकार इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को अलग नजरिए से देख रहे हैं। अजय देवगन और अक्षय कुमार दोनों ही ऐसे सितारे हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ये फिल्में लॉन्ग होलीडे पर रिलीज हो रही हैं, ऐसे में दोनों का प्रदर्शन ठीक रहेगा। ‘रात सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ मिलकर पहले दिन 25-26 करोड़ रुपये की कमाई कर सकते हैं। ‘राम सेतु’ पहले दिन 12-14 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है जबकि ‘थैंक गॉड’ ओपनिंग डे पर 10-12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।