WPL में दिल्ली की लगातार दूसरी जीत:यूपी वॉरियर्ज को 42 रन से हराया; लीग के पहले शतक से चूकीं ताहलिया मैक्ग्रा

Front-Page Sports

मुंबई:-विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 42 रन के बड़े अंतर से हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे। जवाब में यूपी 20 ओवर खेलकर 5 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। यूपी से मैक्ग्रा ने नाबाद 90 रन की पारी खेली।

दिल्ली से जेस जोनासेन ने 3 विकेट झटके, उन्होंने पहली पारी में 20 बॉल पर 42 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। इस दोहरे प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पहली पारी में दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने 70 रन बनाए थे।

दिल्ली की दूसरी जीत
टूर्नामेंट में दिल्ली की यह दूसरी जीत है, टीम ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 60 रन से हराया था। दूसरी ओर यूपी वॉरियर्ज को लीग में पहली हार मिली है, टीम ने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया था। तब ग्रेस हैरिस ने 59 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। अब ताहलिया मैक्ग्रा ने बड़ी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

मैक्ग्रा के अलावा कोई न टिक सकीं
212 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज को एलिसा हीली ने तेज शुरुआत दिलाई। वह 24 रन बनाकर आउट हुईं। उनके आउट होते ही टीम ने 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। श्वेता सेहरावत 1 और किरण 2 रन बनाकर आउट हुईं।

दीप्ति शर्मा ने ताहलिया मैक्ग्रा के साथ पारी आगे बढ़ाई। दीप्ति 12 रन बनाकर आउट हुईं। देविका वैद्य ने फिर 23 रन की पारी खेल यूपी को उम्मीद दी। देविका के आउट होते पर मैक्ग्रा ने अकेले टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उठाई। लेकिन, 90 रन की नाबाद पारी भी टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी। सिमरन शेख आखिर में 6 रन बनाकर नाबाद मैक्ग्रा के साथ नाबाद रहीं। दिल्ली से जोनासेन के अलावा मारियन कैप और शिखा पांडे को 1-1 विकेट मिला।

ऐसे गिरे यूपी वॉरियर्ज के विकेट…

  • पहला: चौथे ओवर की तीसरी बॉल जेस जोनासेन ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। एलिसा हीली आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन पॉइंट पर राधा यादव को कैच दे बैठीं। हीली ने 17 बॉल पर 24 रन बनाए।
  • दूसरा: चौथे ओवर की पांचवीं बॉल जेस जोनासेन ने मिडिल स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। किरण नवगिरे आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन लॉन्ग ऑन पर एलिस कैप्सी के हाथों कैच आउट हो गईं।
  • तीसरा: पांचवें ओवर की दूसरी बॉल मारियन कैप ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। श्वेता सेहरावत बॉल को कट करने गईं, लेकिन विकेटकीपर तानिया भाटिया को कैच दे बैठीं। श्वेता ने 6 बॉल पर एक रन बनाया।
  • चौथा: 11वें ओवर की पहली बॉल शिखा पांडे ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। दीप्ति ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल ज्यादा दूर नहीं गईं। राधा यादव ने आगे आकर शानदार डाइविंग कैच पकड़ा और दीप्ति 20 बॉल में 12 रन की बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हो गईं।
  • पांचवां: 17वें ओवर की पांचवीं बॉल जेस जोनासेन ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। देविका वैद्य ने हवा में शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर राधा यादव के हाथों कैच आउट हो गईं। देविका ने 21 बॉल पर 23 रन बनाए।

मेग लेनिंग ने बनाए 70 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 67 रन की पार्टनरशिप की। शेफाली 17 रन बनाकर आउट हुईं। लेनिंग ने फिर मारियन कैप (12 बॉल पर 16 रन) और एलिस कैप्सी (10 बॉल पर 21) के साथ पारी आगे बढ़ाई।

जेमिमा, कैप्सी ने भी तेजी से रन बनाए
अंत में जेमिमा रोड्रिग्ज और जेस जोनासेन ने तेजी से 34 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। जेमिमा 34 और जोनासेन 42 रन पर नाबाद रहीं। यूपी से राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टन, शबनिम इस्माइल और ताहलिया मैक्ग्रा को एक-एक विकेट मिला।

पावरप्ले में मिली तेज शुरुआत
दिल्ली की मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने 6 ओवरों में बगैर नुकसान के 62 रन जोड़े। इस दौरान लेनिंग ने 43 रन बनाए। शेफाली 7वें ओवर ताहलिया मैक्ग्रा का शिकार हुईं। लॉन्ग लेग पर किरण नवगिरे ने उनका बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। शेफाली ने 14 बॉल पर 17 रन बनाए।

फोटोज में देखें मैच का हाल….

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट..

  • पहला: शेफाली 7वें ओवर में ताहलिया मैक्ग्रा का शिकार हुईं। ओवर की तीसरी बॉल मैक्ग्रा ने लेग साइड पर फेंकी। शेफाली फ्लिक करने गईं, लेकिन लॉन्ग लेग पर किरण नवगिरे को कैच दे बैठीं। शेफाली ने 14 बॉल पर 17 रन बनाए।
  • दूसरा: 11वें ओवर की दूसरी बॉल सोफी एक्लेस्टन ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। मारियन कैप ने आगे निकलकर लेग साइड में शॉट खेला, लेकिक लॉन्ग ऑन पर दीप्ति शर्मा को कैच दे बैठीं। कैप ने 12 बॉल पर 16 रन बनाए।
  • तीसरा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल राजेश्वरी गायकवाड़ ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। मेग लेनिंग इस पर कट शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। बोल्ड होने से पहले लेनिंग ने 42 बॉल पर 70 रन बनाए।
  • चौथा: 15वें ओवर की दूसरी बॉल शबनिम इस्माइल ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। एलिस कैप्सी हवा में शॉट मारने गईं, लेकिन सर्कल में कवर्स पर खड़ी सोफी एक्लेस्टन को कैच दे बैठीं। कैप्सी ने 10 बॉल पर 21 रन बनाए।

बारिश ने आधे घंटे रोका खेल
9 ओवर खत्म होने के बाद बारिश होने लगी। तब कैपिटल्स ने एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए थे। मेग लेनिंग 53 और मारियन कैप 9 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रही थी। कुछ देर बाद ही बारिश थमी और मैच फिर शुरू हो गया।

ग्रेस हैरिस की जगह शबनिम इस्माइल
वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने गुजरात के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहीं ग्रेस हैरिस को बेंच पर बैठा दिया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज शबनिम इस्माल को मौका मिला है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच की अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।

यूपी वॉरियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।