दिल्ली ने घर मे जीता दूसरा मैच:बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया;सॉल्ट ने खेली आतिशी 87 की पारी

Front-Page Sports TATA IPL - 2023

दिल्ली:-ओपनर फिल सॉल्ट की विस्फोटक पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 182 रनों का टारगेट 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलरु ने अरुण जेटली मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए।

इस जीत के साथ ही दिल्ली ने बेंगलुरु से पिछली हार का बदला ले लिया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में बेंगलुरु ने अपने घर में दिल्ली को 23 रन से हराया था।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली ने इस जीत के बाद अपनी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे। दिल्ली की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है।

ओवरऑल रिकॉर्ड में यह दिल्ली की बेंगलुरु पर 11वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं, इनमें से बेंगलुरु ने 18 जीते, जबकि एक बेनतीजा रहा।

दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट

  • पहला: छठे ओवर की पहली बॉल पर हैजलवुड ने वॉर्नर को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षल पटेल ने मिचेल मार्श को महीपाल लोमरोर के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर करण शर्मा ने फिल सॉल्ट को बोल्ड कर दिया।

वॉर्नर-सॉल्ट की आक्रामक पार्टनरशिप
182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 31 गेंद पर ही 61 रन जोड़ लिए। वॉर्नर 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए और ये पार्टनरशिप टूटी।

दिल्ली की धमाकेदार शुरुआत
182 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 67 रन बनाए। डेविड वॉर्नर 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने चलता किया।

यहां से बेंगलुरु की पारी…

कोहली और लोमरोर के अर्धशतक, बेंगलुरु ने बनाए 181 रन
बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। उसकी ओर से विराट कोहली ने 46 बॉल पर 55, महिपाल लोमरोर ने नाबाद 54 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 32 बॉल पर 45 रन बनाए।

ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट…

  • पहला: 11वें ओवर की तीसरी बॉल मिचेल मार्श ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर फेंकी। फाफ डु प्लेसिस डीप कवर पर कैच हो गए, उन्होंने 32 गेंद पर 45 रन बनाए।
  • दूसरा: 11वें ओवर की चौथी बॉल मिचेल मार्श ने ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ फेंकी। ग्लेन मैक्सवेल विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए।
  • तीसरा: 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर मुकेश कुमार ने विराट कोहली को खलील अहमद के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 20वें ओवर की पहली बॉल पर खलील अहमद ने दिनेश कार्तिक को डेविड वॉर्नर के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया।

लोमरोर का पहला अर्धशतक
महीपाल लोमरोर ने 26 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। यह लोमरोल के करियर का पहला अर्धशतक है। लोमरोर ने 29 बॉल पर 186.21 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 54 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

विराट कोहली की 50वीं IPL फिफ्टी
होम ग्राउंड दिल्ली पर RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 7000 IPL रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने 42 गेंद पर इस सीजन में अपनी छठी हाफ सेंचुरी लगाई। ये उनके IPL करियर की 50वीं फिफ्टी भी रही। विराट टूर्नामेंट में 5 शतक भी जड़ चुके हैं। कोहली ने 46 बॉल पर 119.57 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जमाए।

82 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु को फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मुश्किल पिच पर संभल कर बैटिंग की और 63 गेंद पर 82 रन की पार्टनरशिप की। डु प्लेसिस 45 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी।

पावरप्ले में RCB की मजबूत
शुरुआत टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में बगैर नुकसान के 51 रन बनाए। इन ओवरों में कोहली ने 22 और डु प्लेसिस ने 29 रन बनाए।

नोर्त्या नहीं खेल रहे, बेंगलुरु में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली की ओर से एनरिक नोर्त्या नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह मुकेश चौधरी को खिलाया गया है। वहीं, बेंगलुरु में पिछले मैच के इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग के रूप में मैदान पर उतरे।

फोटोज़ मे देखें दिल्ली-बेंगलुरु मैच का रोमांच….

प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : 
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे और अभिषेक पोरेल।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, माइकल ब्रेसवेल और शाहबाज अहमद।