अहमदाबाद:-दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 44वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को 5 रन से हराया। यह दोनों के बीच का ओवरऑल तीसरा मुकाबला था। पिछले दो मुकाबले गुजरात ने जीते थे।
यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125/6 रन ही बना सके। ईशांत शर्मा ने सटीक गेंदबाजी की।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…
- पहला: पहले ओवर की आखिरी बॉल पर खलील अहमद ने ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर साल्ट के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: चौथे ओवर की पहली बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने गिल को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया।
- तीसरा: 5वें ओवर की आखिरी बाॅल पर ईशांत शर्मा ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया।
- चौथा: 7वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव ने डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया।
- पांचवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर खलील अहमद ने अभिनव मनोहर को अमन खान के हाथों कैच कराया।
- छठा: 20वें ओवर की चौथी बॉल पर ईशांत शर्मा ने राहुल तेवतिया को राइली रूसो के हाथों कैच कराया।
पंड्या ने जमाया 10वां अर्धशतक
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लीग में दसवां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 44 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। मौजूदा सीजन में यह पंड्या का दूसरा अर्धशतक है।
पंड्या-मनोहर की अर्धशतकीय साझेदारी
32 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अभिनव मनोहर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। दोनों ने 63 बॉल पर 62 रन जोड़े। इस साझेदारी को खलील अहमद ने अभिनव को आउट कर तोड़ा।
पावरप्ले में धीमे रहे गुजराती, 3 विकेट गंवाए
131 रन का टारगेट चेज करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी खास नहीं रही। टीम ने 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 31 रन बनाए। साहा जीरो, गिल 6 और विजय शंकर 6 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से दिल्ली की पारी…
अमन खान का पहला अर्धशतक, अक्षर-रिपल ने खेली अहम पारियां
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन पर बनाए हैं।
गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में दिल्ली की ओर अमन खान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 27 और रिपल पटेल ने 23 रन का योगदान दिया।
मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके। मोहित शर्मा को दो और राशिद खान को एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट…
- पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली बॉल पर फिल सॉल्ट को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: दूसरे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान डेविड वॉर्नर रनआउट हो गए।
- तीसरा: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर मोहम्मद शमी ने राइली रूसो को साहा के हाथों कैच कराया।
- चौथा: 5वें ओवर की पहली बॉल पर शमी ने मनीष पांडेय विकेटकीपर साहा के हाथों कैच हुए।
- पांचवां : 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने प्रियम गर्ग को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।
- छठा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को राशिद खान के हाथों कैच कराया।
- सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने अमन खान को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया।
- आठवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर रिपल पटेल को मोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
अमन खान ने 41 बॉल पर जमाया अर्धशतक
अमन खान ने 51 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 41 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। अमन ने इस लीग में पहला अर्धशतक जमाया। अमन ने अक्षर पटेल के साथ 50 और रिपल के साथ 53 रन जोड़े।
अक्षर-अमन की अर्धशतकीय साझेदारी
23 पर 5 विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल और अमन पटेल ने दिल्ली की बिखरती पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 54 बॉल पर 50 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को मोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को चलता किया।
दिल्ली की खराब शुरुआत, 5 विकेट गंवाए
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले पावरप्ले में 28 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। फिल सॉल्ट, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो, मनीष पांडेय और प्रियम गर्ग सस्ते में पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी ने दिल्ली को चार झटके दिए। एक बल्लेबाज रनआउट हुए।
मिचेल मार्श टीम से बाहर, रूसो की वापसी
मिचेल मार्श आज बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। उसके जगह पर राइली रुसो को मौका मिला है। खलील अहमद की भी वापसी हुई है। वहीं गुजरात टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फोटोज में देखे दिल्ली-गुजरात मैच का रोमांच….
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साईं किशोर, श्रीकर भरत, साईं सुदर्शन, शिवम मावी।
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रुसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, इशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल।