दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने 210 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल किया।
दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा हीरो साबित हुए, जिन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की शानदार पारी खेली। जीत दिलाने वाला छक्का भी आशुतोष के बल्ले से ही निकला।
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी और एक ही विकेट शेष था। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग में मोहित शर्मा को स्टंपिंग का मौका गंवा दिया। इसके बाद मोहित ने एक रन लेकर स्ट्राइक आशुतोष को दी और तीसरी गेंद पर आशुतोष ने छक्का जड़ते हुए दिल्ली को जीत दिला दी।
इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली के सामने लखनऊ ने 8 विकेट पर 209 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 72 और निकोलस पूरन ने 75 रनों की अहम पारी खेली।
जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 7 रन पर तीन विकेट गिर गए। लेकिन सातवें नंबर पर उतरे आशुतोष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम के साथ अहम साझेदारियां निभाईं और टीम को जीत तक पहुंचाया।