फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा:रविवार को AQI 400 के पार रहा, कंस्ट्रक्शन पर बैन

National

नई दिल्ली :- दिल्ली की हवा फिर जहरीली होने लगी है। रविवार को शहर की वायु गुणवत्ता AQI 400 के पार दर्ज की गई। इसके चलते केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल (CAQM) ने दिल्ली में गैप की तीसरी स्टेज लागू कर दी है। इसके चलते शहर में कंस्ट्रक्शन पर बैन लगा दिया गया है। ये बैन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार सुबह 10 बजे दिल्ली में AQI रोहिणी में 451 दर्ज किया गया। वहीं, आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 429 रिकॉर्ड किया गया है। शनिवार को दिल्ली में 24 घंटे का औसत AQI 370 दर्ज किया गया था, जिसे बहुत खराब माना जाता है।

इससे पहले नवंबर में दिल्ली की हवा प्रदूषित होने पर CAQM ने गैरजरूरी निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। जब हवा की क्वॉलिटी सुधरी तो यह रोक हटा दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट्स हवा की धीमी गति और मिक्सिंग लेयर की ऊंचाई में कमी को दिल्ली की खराब हवा की वजह बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *