निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के लिए Z प्लस सुरक्षा की मांग ने पकड़ा जोर,मिली थी जान से मारने की धमकी

Loksabha Election Politics Rajasthan Rajasthan-Others

बाड़मेर:-राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रही. बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़े दलों के बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी मीडिया की सुर्खियों में बने रहे.

चुनाव संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया. इसके बाद Z प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से मंगलवार को जोधपुर में रैली निकाल जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देकर Z प्लस सुरक्षा की मांग की है.

मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खंगठा ने बताया कि हमारे राजपूत समाज के उभरते हुए युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी की जान की सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी समाज के नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी को सुरक्षा मांगने पर भी नहीं मिली थी. जिसके चलते उनकी हत्या हो गई थी. समाज अपना और कोई बेटा नहीं खोना चाहता है. 

धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग
अध्यक्ष हनुमान सिंह खंगठा ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों को चारों तरफ से घेरकर बायतु में उनके साथ जो अत्याचार किया जा रहा है. उसको लेकर मानवाधिकार आयोग के नाम ज्ञापन दिया गया है. खंगठा ने बताया कि जो लोग रविंद्र सिंह भाटी को धमकियां दे रहे हैं, उन पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार को तुरंत कार्यवाई करनी चाहिए. जिससे प्रदेश में भाईचारा बना रहे. जो असामाजिक लोग जेल में बैठकर ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए या ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.

गोगामेडी की हत्या का दिया हवाला
बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिसंबर 2023 में जयपुर में उनके घर में बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. उसको लेकर भी जोधपुर में राजपूत समाज में आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया था समाज के लोगों ने उसे समय भी आरोप लगाया था कि सरकार से सुरक्षा मांगने के बावजूद गोगामेडी को सुरक्षा नहीं दी गई जिसके कारण उनकी हत्या हुई है. 

 सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि मेरे द्वारा ना तो किसी को जान से मारने की धमकी दी गई है और ना ही मेरा इस मामले से कोई लेना देना है.