सिंधी कल्याण विकास बोर्ड बनाने की मांग,सूरज खत्री ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र और प्रभारी रंधावा से मिलकर किया आग्रह

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य सूरज खत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर सिंधी कल्याण  विकास बोर्ड बनाने की मांग की।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में 46 लाख सिंधी निवास करते हैं। इसमें से 20 लाख सिंधी मुसलमान और 25 लाख हिंदू सिंधी है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में सिंधी मुसलमान निवास करते हैं। सूरज खत्री ने कहा कि  सिंधी कल्याण विकास बोर्ड बनाए जाने से सिंधी समाज का समुचित विकास संभव हो सकेगा।  सूरज खत्री ने रविवार को कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात का प्रदेश में सिंधी कल्याण विकास बोर्ड बनाने मांग की। उन्होंने प्रभारी रंधावा से आग्रह किया कि वे  सीएम गहलोत से सिंधी कल्याण विकास बोर्ड बनाने की बात करें जिससे कि सिंधी समाज का विकास तीव्र गति से हो सके। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के लोग व्यवसाई ज्यादा होते हैं और भी निश्चित तौर पर राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभाते हैं ।