जयपुर:-सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी और फांसी दी जाए। इसके साथ घटना के समय घायल बॉडीगार्ड नरेंद्र सिंह को सरकार से सहायता और गवाहों को सुरक्षा मिले। इसे लेकर क्षत्रिय करणी सेना जयपुर के चित्रकूट स्थित प्रताप स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा कर रही है।कार्यक्रम की शुरुआत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। गोगामेड़ी की पत्नी सपना कंवर भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
सभा के दौरान क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने कहा- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के 90 दिन बीत गए, लेकिन आज भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई। यहां तक कि जिस हथियार से उनकी हत्या की गई। एनआईए आज तक उसे भी नहीं ढूंढ पाई। सरकार से हम मांग करते है कि हत्या करने वालों की जल्दी गिरफ्तारी हो। उनका एनकाउंटर किए जाए।
उन्होंने कहा- अगर सरकार के कोई प्रतिनिधि 3 बजे तक मैदान में नहीं आता है तो हम यहां से विधानसभा की ओर कूच करेंगे। इसके साथ ही हम वहां धरना प्रदर्शन करेंगे। यह धरना प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक सरकार हमारी 15 सूत्री मांगे नहीं मान लेती है।
हत्याकांड के 90 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों को सजा नहीं दी गई
क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने बताया – सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हमारे समाज के नेता थे। उनकी हत्या से समाज में रोष है। हत्याकांड के 90 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों को सजा नहीं दी गई। इसलिए क्षत्रिय करणी सेना के 15 से 20 हजार सदस्य आज श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग रख रहे हैं।
मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया
उन्होंने बताया- हमारी प्रमुख मांग दोषियों को फांसी की सजा देने और हमले के दौरान घायल बॉडीगार्ड नरेंद्र सिंह को सरकारी सहायता दी जाए। घटना के चश्मदीद गवाहों को सुरक्षा नहीं दी गई। संघर्ष समिति की ओर से घटना के समय 15 सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। हमारा समाज पिछले तीन महीने से सरकार से लगातार इस केस को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहा है।
सरकार इस मामले को कमजोर करना चाहती
NIA ने कोर्ट से जांच के लिए 90 दिन का समय और मांगा है। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि सरकार इस मामले को कमजोर करना चाहती है। वहीं, हमले के दौरान घायल बॉडीगार्ड नरेंद्र सिंह आज भी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन सरकार से कोई सहायता नहीं दी गई।