राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर छात्रों का प्रदर्शन:बोले-मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे छात्र,मांग पूरी नहीं हुई;तो करेंगे उग्र आंदोलन

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेयजल किल्लत और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं से परेशान छात्रों ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर प्रदर्शन कर कुलपति सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला। जिसके बाद छात्रों ने कुलपति को 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान छात्र नेता अभिषेक चौधरी, मोहित यादव, किशन बैरवा, रिंकू मीणा, कोमल, विकास, आमिर खान समेत बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद रहे।

छात्र नेता मोहित यादव ने कहा कि लंबे समय से यूनिवर्सिटी में पानी, सफाई, ई-रिक्शा, फीस में बढ़ोतरी, यूजी – पीजी की सीटों में वृद्वि जैसी आम छात्रों की जायज मांगों को लेकर हम पिछले लंबे समय से हम गांधीवादी तरीके यूनिवर्सिटी प्रशासन तक कई बार छात्रों की आवाज पहुंचा चुके हैं। लेकिन अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में आज यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा छात्रों के मुद्दों पर ही प्रदर्शन किया गया था।

जिसमें बड़ी संख्या में आम छात्रों ने हिस्सा लिया। ऐसे में अगर अब भी यूनिवर्सिटी प्रशासन नहीं जागा, और हमारी मांगे पूरी नहीं हुई। तो आने वाले वक्त में हम उग्र आंदोलन करेंगे। जिसके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार होगा।