डाक विभाग हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक घर के माध्यम से तिरंगा उपलब्ध कराएगा

National

दिल्ली:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से 13 से 15 अगस्त 2023 के मध्य हर घर तिरंगा अभियान 2023 मनाने का आह्वान किया गया है I

हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के तहत भारतीय डाक विभाग का राजस्थान परिमंडल द्वारा प्रदेश के प्रत्येक डाकघर के माध्यम से हर गांव/ढाणी से लेकर राजधानी तक मात्र 25 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज सभी डाकघरों के द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा कोई भी नागरिक ई-डाकघर पर आनलाइन सुविधा का उपयोग कर भी घर बैठे ही राष्ट्र ध्वज प्राप्त कर सकता है I

इस कार्यक्रम के तहत समस्त केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, बोर्डों, सोसायटी प्रमुखों व अर्धसैनिक बलों एवं संगठनो के कर्मचारियो एवं पदाधिकारियों से निवेदन है कि वह इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए आज ही बल्क एवं रीटेल ऑर्डर के लिए अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें या ईमेल के माध्यम से डाक विभाग को bd.rj@indiapost.gov.in पर सूचित कर सकते हैI