डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने छात्राओं से जाने बिजनेस आइडियाज, बोले स्टूडेंट्स स्मार्ट एंटरप्रेन्योर के साथ बन रहे हैं जिम्मेदार नागरिक

Front-Page National

नई दिल्ली :- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली सरकार के सर्वोदय कन्या विद्यालय मंडावली नंबर. 1 पर पहुंचकर छात्राओं से उनके बिजनेस आइडियाज पर उनसे बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कम उम्र से ही अपने स्टार्ट-अप्स शुरू कर बिजनेस के कोर एलिमेंट्स को समझते हुए हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्मार्ट एंटरप्रेन्योर के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक भी बन रहे हैं। मुझे यह देख कर खुशी है कि हमारे स्कूलों के बच्चे अपना बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे है और अपने-अपने क्षेत्रों में कुछ नए प्रयोग करने के लिए बेताब है, इनकी इस बेताबी को दिल्ली सरकार सपोर्ट करेगी, इसी से आने वाले समय की नई नौकरियां पैदा होंगी। दिल्ली सरकार के अनुसार पहले साल इस कार्यक्रम ने उपलब्धियां हासिल की। इसके दूसरे साल में भी स्कूलों के छात्र अपने बिजनेस आइडियाज के दम पर एंटरप्रेन्योर बनने की शुरुआत कर चुके हैं।

‘छात्रों के बिजनेस आइडियाज भविष्य में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में होंगे तब्दील’डिप्टी सीएम ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स के माध्यम से हमारे छात्रों की नौकरी तलाशने वालों से नौकरी बनाने वालों तक की यात्रा शुरू हुई है। इनके अनूठे बिजनेस आइडियाज भविष्य की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में तब्दील होंगे। बिजनेस ब्लास्टर्स ने छात्रों के लिए करियर की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया है। अब हमारे स्कूली छात्र नौकरियों का पीछा करने के बजाय नौकरी देने वाला बन रहे हैं। भारत को नंबर.1 देश बनाने के लिए इसी रोजगार सृजक मानसिकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने शानदार आइडियाज के दम पर देश से बेरोजगारी को करेंगे खत्म। भविष्य में अपने द्वारा शुरू की गई शानदार कंपनियों के माध्यम से देश की इकोनॉमी को बूस्ट करने में अपना योगदान देंगे। बच्चों की मानसिकता में स्कूली स्तर से ही यह भाव आना जरूरी है। पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनेंगे और ऐसी नौकरियां पैदा करेंगे जो वर्तमान में अस्तित्व में नहीं है।

स्टूडेंट्स ने अनोखे बिजनेस आइडियाज डिप्टी सीएम के सामने किए प्रस्तुतस्कूल विजिट के दौरान स्टूडेंट्स ने डिप्टी सीएम के सामने अपने अनोखे बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए जैसे छोटे व्यवसायों के लिए विज्ञापन, कस्टमाइज्ड डिजाइनर ड्रेस, घर के लिए सजावटी सामान,कैटरिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी। डिप्टी सीएम से अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्टूडेंट्स ने बताया कि बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम से उनमें टीम में काम करने, प्लानिंग करने, रिस्क लेने जैसे क्षमताओं का विकास हुआ है। साथ ही उनमें लीडरशिप क्वालिटी, नए आइडिया के लिए ब्रेन स्टोर्मिंग करने, टाइम मैनेजमेंट करने, अपने प्रोडक्ट को लेकर लोगों को कन्वेंस करने, अपने आइडिया को और बेहतर बनाने के लिए मार्केट रिसर्च करने जैसी समझ भी आई है। बच्चों ने बताया कि उन्हें बिजनेस ब्लास्टर्स से स्वतंत्र बनने में मदद मिल रही है, उनका कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है और वो खुद के स्किल्स के बारे में समझ पा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *