बीकानेर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही प्रदेश की रिफाइनरी सहित विभिन्न योजनाओं को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि नींबू और दूध में यही फर्क होता है। उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान की ईस्टर्न कैनाल योजना सहित विभिन्न पूर्व सीएम राजे की योजना को हमने बंद नहीं किया उसे सुचारू रखा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ में पूर्व सीएम ने कहा था कि नींबू और दूध नहीं मिल सकते तो आप ही दोनों में फर्क बैठ सकते हैं।
बीकानेर संभाग के नोखा विधानसभा क्षेत्र के जसरासर गांव मैं बुधवार को राजस्थान स्टेट एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी द्वाराबुधवार को किसान सम्मेलन के द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन किया।किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सभी विधायकों को और मंत्रियों से कहा है कि तुम मानते मानते थक जाओगे मैं देता देता नहीं सकूंगा। मुझे पता नहीं था कि विधायक जिले मांग लेंगे तभी मुझे इनके वादे को पूरा करने के लिए 19 जिले बनाने की जरूरत पड़ी सीएम गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की इच्छा बहुत खतरनाक है समय पर नहीं समझने पर आने वाली पीढ़ियां उसको भूख देगी यहां भी रूस और चीन की तरह चुनाव होंगे लेकिन नकली चुनाव होंगे एक पार्टी होगी वह भी आपस में चुनाव लड़ने का नाटक करेगी और सत्ता बार-बार आएगी।उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र में अभी गरीब और किसान के घर सांसद और विधायक जाते हैं और उनके पैर छूकर के वोट मांगते हैं यह प्रथा फिर खत्म हो जाएगी।
प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैंने बहुत सारे मुख्यमंत्री देखें जो कंजूस होते हैं लेकिन सीएम गहलोत कहते हैं जितने ले जाने हैं मुझसे ले जाओ। मैंने ऐसा सीएम नहीं देखा। प्रभारी रंधावा ने कहां की रामेश्वर डूडी को यहां से जीता कर भेजो आपकी इच्छा के अनुरूप होने पर देंगे।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि प्रदेश के 1 करोड लोगों को 100 यूनिट बिजली का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 90000 लोगों को रोजगार मिल चुका है इस साल 100000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। खेल परिषद की अध्यक्ष और विधायक कृष्णा पूनिया ने कहा कि खेल के क्षेत्र में गहलोत सरकार ने सार्वजनिक काम किए हैं और मेडल जीतने पर पुलिस में नौकरियां भी दी है।राजस्थान स्टेट एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडीने कहा किकिसानों को सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए उसे ₹3000 मासिक की पेंशन शुरू करनी चाहिए।