सीएम गहलोत ने दी ₹ 2.53 करोड़ की स्वीकृति,बीकानेर के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में होंगे विकास कार्य

Bikaner Rajasthan

बीकानेर:-बीकानेर जिले के लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में पर्यटन विकास के कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए ₹ 2.53 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। 

इस स्वीकृत राशि से एम्फीथिएटर का पुनर्विकास, गणेश मंदिर की तरफ शेड का निर्माण, छोटे मंदिरों पर बाहरी पेंटिंग तथा गणेश मंदिर के संरक्षण सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। इससे मंदिर में आने वाले पर्यटकों को सुगमता हो सकेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में विभिन्न विकास कार्यों के लिए घोषणा की गई थी।