बाबा श्याम के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालु लगा रहे हैं श्याम दरबार में हाजरी

Jaipur Rajasthan

सीकर:-सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में शनिवार को श्याम भक्तों की आस्था की भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु तोरण द्वार से अस्पताल चौराहा होकर, गढ़ धर्मशाला से श्याम कुंड होते हुए 75 फुट मंदिर प्रवेश द्वार से 14 कतारों में होकर बाबा श्याम के दीदार कर रहे हैं. मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा और एएसपी रतनलाल भार्गव व्यवस्थाओं पर बराबर नजर बनाए हुए हैं.

तमाम व्यवस्थाओं को देखते हुए उन्हें दुरुस्त करवाने का प्रयास कर रहे हैं. अल सुबह से ही रींगस से लेकर खाटू धाम तक श्रद्धालु केसरिया निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ खाटू धाम पहुंच रहे हैं. इस बार दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए मंदिर परिसर में  गुलाब के फूल चढ़ाने, इत्र चढ़ाने और प्रसाद चढ़ाने अब श्रद्धालु बाबा श्याम को प्रसाद दिखाकर ही वापस अपने घरों को ले जा रहे हैं

वहीं इस बार निशान भी मंदिर प्रवेश द्वार के पास ही स्वयं सेवकों द्वारा लेकर निर्धारित स्थान पर रखें जा रहे हैं. सीधी कतारे बनने पर सुगमता पूर्वक बाबा श्याम के दर्शन हो रहे हैं. वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन की निगरानी में सुंदर व्यवस्थाएं की गई. इस दौरान थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव,नायब तहसीलदार श्रवण कुड़ी, गिरदावर मुखराम, पटवारी जगदीश प्रसाद बिजारणियां और रींगस डीवाईएसपी विजय सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारियों का जाब्ता तैनात हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *