जयपुर : उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुलिस कार्मिकों का सम्मान

Jaipur News Uncategorized

Jaipur : राजस्थान पुलिस में कानून व्यवस्था , अपराधों पर नियत्रंण और प्रकरणों की जांच सहित अन्य कार्यों में उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिेकों को सम्मानित करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । इसी कड़ी में बुधवार को राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर ने विभाग में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी एमएल लाठर ने प्रदेश के 95 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक,  उत्कृष्ट सेवा पदक, अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृहमंत्री पदक और डीजीपी डिस्क प्रशस्ति रोल, प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले कार्मिकों में 39 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। डीजीपी ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जोस मोहन और कॉन्स्टेबल मन मदन नायर को पुलिस पदक प्रदान किया। वहीं पुलिस आयुक्त जोधपुर रविदत्त गौड़, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह , सरजीत सिंह और महावीर प्रसाद को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया ।

इसके अलावा अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक , केंद्रीय गृहमंत्री पदक प्रदान कर सम्मानित किया । साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव सहित 36 आईपीएस ओर 63 पुलिस अधिकारियों को कर्मचारी को डीजीपी डिस्क और राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक समेत 9 अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल प्रदान किया। इस मौके पर डीजी इंटेलिजेंस  उमेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे । डीजीपी एमएल लाठर ने सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि हुए विभाग में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया है । इनसे अन्य कार्मिकों को भी प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने अपराधिक प्रकरणों के अनुसंधान में योगदान देने वाले विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कार्यों की भी सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *