3 Oct को DGP लोहिया का शव उनके घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला, पुलिस जांच में पता चला कि उनकी हत्या की गई थी उनके शरीर पर जलने के और चोट के भी निशान मिले हैं आतंकी संगठन TRF ने एचके लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली हैl पुलिस को शक है कि उनके नौकर यासिर ने इस हत्या को अंजाम दिया है, नौकर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है, हत्या के बाद से वह फरार है l
पुलिस के अनुसार, घटना स्थल की जांच से पता चला कि पहले लोहिया की हत्या की गई उनका गला काटने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया गया था बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की गई ! लोहिया के घर के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने जब उनके कमरे में आग देखी, तो वे कमरे में गेट तोड़कर दाखिल हुए. कमरा अंदर से बंद किया गया था l
फॉरेंसिंक टीम जांच में जुट गई है, पुलिस भी जांच कर रही है l
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोहिया की मौत पर दुख जताया है, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है।