राजस्थान में धुलंडी की धूम,पुष्कर में विदेशी सैलानियों ने खेली होली,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ajmer Jaipur Rajasthan Rajasthan-Others Udaipur

राजस्थान में आज धुलंडी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर, उदयपुर और पुष्कर जैसे बड़े शहरों में देसी-विदेशी सैलानी रंगों की मस्ती में झूम रहे हैं। पुष्कर में आयोजित इंटरनेशनल होली फेस्टिवल में विदेशी पर्यटकों ने भारतीय परंपराओं के साथ रंगों का त्योहार मनाया।

डूंगरपुर में परंपरागत रूप से श्रद्धालु धधकते अंगारों पर नंगे पैर चले, जबकि चूरू में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने अपने अंदाज में होली मनाई। प्रदेश के मंदिरों में भक्तों ने अपने आराध्य के साथ फूलों और रंगों की होली खेली।

त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है, क्योंकि आज शुक्रवार की नमाज भी अदा की जानी है।

गुरुवार रात प्रदेशभर में शुभ मुहूर्त में होलिका दहन हुआ। भीलवाड़ा में परंपरा के अनुसार श्मशान में भस्म की होली खेली गई, वहीं जयपुर में कुछ हुड़दंगी बाइकों पर अंगारे लेकर दौड़ते नजर आए