हांगझोउ:-19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन हांगझोउ में सेलिंग में भारत को तीसरा मेडल मिला। घुड़सवारी टीम ने आज का पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने इस इवेंट में 41 साल बाद देश को गोल्ड दिलाया।
भारत के इबाद अली ने मेंस सैलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता। यह भारत का दिन का दूसरा मेडल है। इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स में अब 13 मेडल हो गए हैं। जिसमें दो गोल्ड शामिल है।
वहीं स्विमिंग में मेंस की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गई है। अंकिता रैना टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पहले मंगलवार को भारत ने हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराया। इसके अलावा, जूडो में दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
सोमवार को महिला विमेंस क्रिकेट टीम और शूटिंग में 10 मीटर टीम एयर राइफल में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था।
तीसरे दिन विभिन्न खेलों में प्रदर्शन
घुड़सवारी: 41 साल बाद गोल्ड मेडल
घुड़सवारी के टीम ड्रेसेज इवेंट में भारत ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता। सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने देश को 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल दिलाया। इससे पहले देश को 1982 में घुड़सवारी का गोल्ड मिला था।
सैलिंग- एक ब्रॉन्ज और एक सिल्वर
इबाद अली ने मेंस सैलिंग में ब्रॉन्ज और नेहा ठाकुर ने विमेंस सैलिंग में सिल्वर मेडल जीता।
हॉकी- भारत ने सिंगापुर को मेडल की होड़ से किया बाहर
तीसरे दिन भारत ने एशियन गेम्स में हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 4 और मंदीप सिंह ने 3 गोल किए। इनके अलावा वरुण कुमार, अभिषेक ने 2-2 गोल किए।
हॉकी- भारत ने सिंगापुर को मेडल की होड़ से किया बाहर
तीसरे दिन भारत ने एशियन गेम्स में हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 4 और मंदीप सिंह ने 3 गोल किए। इनके अलावा वरुण कुमार, अभिषेक ने 2-2 गोल किए।
जूडो: दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
जूडो में दो खिलाड़ियों ने मेडल की उम्मीद को बरकरार रखा है। तूलिका मान 75 किलो वेट में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। साथ ही, भारत के अवतार सिंह भी पुरुषों के 100 किग्रा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला UAE के दजफर कोस्तोव से होगा।
फेंसिंग: भवानी देवी का एशियन गेम्स का सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्त
फेंसिंग में भवानी देवी के एशियन गेम्स में मेडल जीतने की उम्मीद मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गई। भवानी को सेबर इवेंट के क्वार्टर फाइनल में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भवानी ने 6 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर की जूलियत जी मिन हेंग को 5-2 से हरा कर की थी। उसके बाद उन्होंने सऊदी अरब की अलहस्ना अलहम्मद को 5-1 से हराया। इसके बाद कजाकिस्तान की करीना दोस्पायोक को 5-3 से मात दी। वहीं पूल मैचों में उज्बेकिस्तान की जैनब डेइबेकोवा और बांग्लादेश की रोकसाना खातून को हराया था।
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम चौथे स्थान पर रही
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड में रमित और दिव्यांश सिंह को ब्रॉन्ज मेडल के इवेंट में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अभी 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल की उम्मीद बरकरार है। मनु भाकर का इवेंट अभी होना है।
टेनिस: अंकिता रैना क्वार्टर फाइनल में पहुंची
टेनिस विमेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड अंकिता रैन ने हॉन्गकॉन्ग की आदित्या करूणारत्ने को 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
स्विमिंग: मेंस मेडले रिले टीम फाइनल में
स्विमिंग में मेंस की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गई है। हीट में नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनिष जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने 3:40.84 का समय लेकर दूसरे स्थान पर रही और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने जकार्ता में नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश, आरोन डिसूजा के बनाए 3:44.94 समय के रिकॉर्ड को तोड़ा।
दूसरे दिन 6 मेडल आए, इनमें दो गोल्ड
एशियाड के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते। इनमें दो गोल्ड, 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारतीय महिला टीम और राइफल शूटिंग पुरुष टीम ने देश को गोल्ड दिलाए। शूटिंग और रोइंग से दो-दो ब्रॉन्ज मिले। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित 5 मेडल जीते थे।
वुशू: सूर्या भानू प्रताप और सूरज यादव क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे। जीतने पर सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले में हिस्सा लेंगे।
15 खेलों के 109 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
मंगलवार को 15 खेलों के 109 भारतीय खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। सबसे ज्यादा खिलाड़ी मेंस हॉकी और सबसे कम फेंसिंग के होंगे।