सचिन और राहुल गांधी से मुलाकात चर्चा,प्रभारी रंधावा और सीएम गहलोत को बुलाया जा सकता है दिल्ली

National

दिल्ली:-कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दिल्ली आ चुके हैं। सचिन पायलट की मुलाकात का समय निर्धारित हो गया है। राहुल से मुलाकात में सचिन उनके वादे के मुताबिक जिम्मेदारी को लेकर निर्णय करने की बात करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे अब शीघ्र निर्णय होने की संभावना बनी हुई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खड़गे राजस्थान के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली बुला सकते हैं। यह माना जा रहा है कि 30 जून से पहले राजस्थान में व्यापक बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। सचिन पायलट दिल्ली में है। 

पायलट ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बुधवार को मुलाकात की थी। मुलाकात में सचिन पायलट ने क्या कुछ कहा अभी उसका विवरण नहीं आ पाया है। प्रियंका गांधी  के प्रयास के चलते राहुल गांधी की  सचिन पायलट से मुलाकात तय हुई है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के विदेश जाने से पहले सीएम गहलोत-पायलट विवाद को निपटाने के लिए दिल्ली में आयोजित हुई थी आलाकमान की बैठक, इस बैठक के बाद कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा था सीएम गहलोत-पायलट दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों ही नेताओं ने अपना निर्णय आलाकमान पर छोड़ा था।