मेवाड़ निजी विश्वविद्यालय में मैस में खाना खाने को लेकर स्थानीय और कश्मीरी छात्रों के बीच विवाद,2 छात्र हुए घायल,विवादित नारे लगे,36 हिरासत में,तनाव भारी पुलिस फोर्स तैनात

Rajasthan Rajasthan-Others

चित्तौड़:-चित्तौड़ में स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में मैंस में खाने को लेकर  हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कश्मीरी और स्थानीय छात्रों के बीच पथराव और चाकूबाजी हो गई। कश्मीरी छात्रों ने विवादित नारे लगाए जिससे माहौल और खराब हो गया। इस घटना में 2 छात्रों के घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 36 छात्रों को हिरासत में लिया है।

गंगरार के सर्किल ऑफीसर सरवण दास संत ने बताया कि विश्वविद्यालय में झगड़े और और विद्यार्थियों के पास हथियार होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन वहां पर तलाशी के दौरान कोई हथियार नहीं मिले। स्थानीय और कश्मीरी छात्रों के बीच झगड़ा जरूर हुआ था जिसमें कृष्ण पाल शर्मा और आयुष शर्मा को ज्यादा चोटें आई है उन्हें इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को भारी पुलिस फोर्स विश्व विद्यालय परिषद में तैनात किया है।

उन्होंने बताया शुक्रवार को राहुल रात को खाना खा रहा था इस दौरान कश्मीरी लड़कों ने उसे धक्का मारा उसे राहुल की प्लेट छूट गई और कश्मीरी लड़कों की कपड़ों पर दाग लग गया। उन चार पांच कश्मीरी लड़कों ने राहुल के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों तरफ से लड़के आ गए और हंगामा खड़ा हो गया।  विश्वविद्यालय का मेन गेट बंद कर दिया गया तो अंदर नारेबाजी होने लगी यही नहीं कश्मीरी छात्रों ने कृष्ण पाल शर्मा और आयुष को घायल कर दिया।