घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद,एक शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में एक शख्स को घर के बाहर गाड़ी पार्किंग के लिए मना करना भारी पड़ गया. बास बदनपुरा की शांति कॉलोनी में गुरुवार देर रात को घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में डंडे और सरियों से पीट-पीटकर पड़ोसियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. सिर में गंभीर चोट लगने से गोपाल खंडेलवाल की मौत हो गई. लहूलुहान हालत में गोपाल खंडेलवाल को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शुक्रवार को एसएमएस मोर्चरी के बाहर पोस्टमार्टम के समय परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु ठाकुरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे कुश खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बास बदनपुरा इलाके की शांति कॉलोनी में गुरुवार देर रात को पड़ोसी मनीष ठाकुरिया और रवि ठाकुरिया मृतक के घर के बाहर अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे. मृतक और उसके परिवार के लोगों ने घर के बाहर गाड़ी पार्क करने के लिए मना किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और इस बात पर बहस करते रहे. करीब एक महीने से घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर परेशान कर रहे थे.

गुरुवार रात को मृतक गोपाल खंडेलवाल ने गाड़ी खड़ी करने के लिए मना किया तो आरोपियों ने गाली गलोच करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी मनीष ठाकुरिया और रवि ठाकुरिया ने अपनी गाड़ी से सरिया और डंडा लेकर गोपाल खंडेलवाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके साथ ही आरोपियों के पिता प्रभु ठाकुरिया ने भी मारपीट शुरू कर दी. चीख-पुकार सुनकर मृतक के परिवार के लोग बाहर आए और बीच बचाव करने का प्रयास किया. गोपाल खंडेलवाल अपने आपको बचाते हुए घर के अंदर घुस गए, लेकिन आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने वाले मृतक के परिजनों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से गोपाल खंडेलवाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए.

जमीन पर गिरने के बाद भी लाठी और सरियों से मारपीट की गई. गोपाल खंडेलवाल को गंभीर अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक झगड़े में गोपाल खंडेलवाल की मौत हुई है. परिजनों ने मोर्चरी के बाहर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों से समझाइश करके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मनीष ठाकुरिया, रवि ठाकुरिया और प्रभु ठाकुरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गिरिराज को सौंपी गई है. हत्या का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.