पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने तुष्टीकरण के लिए बनाए गए केकड़ी सांचौर सहित के जिले समाप्त होंगे:-मदन राठौड़

Jaipur Politics Rajasthan

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तुष्टिकरण करने के लिए बनाए गए जिलों को हटाने की बात कहकर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने तुष्टिकरण करने के लिए सांचौर और केकड़ी ऐसे जिले हैं जो की एक-एक विधानसभा क्षेत्र के हैं। उन्हें हटाया जाएगा इसके लिए सरकार ने एक कमेटी बना रखी है वह विश्लेषण का अपनाप्रस्ताव सरकार को देगी उसी आधार पर जिले हटाए जाएंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान के बाद यह तय हो गया है कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार लगभग 6 जिले समाप्त करने जा रही है। जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और खैरथल दूदू समाप्त करेंगे को भी समाप्त किया जा सकता है ! 

सीएम शर्मा ने इसके लिए केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नए जिलों के सीमाओं का पुनर्गठन करने की मांग की है। केंद्र की अनुमति के बाद किसी और भाजपा की सरकार काम करेगी । भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयानों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार निश्चित ही कुछ जिलों को समाप्त करेगी।