Jaipur : जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ओर से इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद राजस्थान की राजनीति में भी भूचाल आ गया है। इस मामले में जहां गहलोत कैंप से जुड़े विधायकों ने चुप्पी साध रखी है तो वहीं पायलट कैंप मुखर होकर अजय माकन के समर्थन में उतर आया है।
वहीं हालिया दिनों में गहलोत कैंप पर लगातार निशाना साध रहीं कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अजय माकन के इस्तीफे को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अपील की है। मदेरणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रदेश प्रभारी अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए।
दिव्या मदेरणा ने लिखा कि विद्रोही खेमा भी यही चाहता है, विद्रोही खेमा ऐसा नेता चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के सामने आत्मसमर्पण कर दे। अजय माकन गांधी परिवार के प्रति वफादार हैं और केवल और केवल पार्टी के हित में काम करते हैं। अपने स्वीट में दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, आईएनसी इंडिया और अजय माकन को भी टैग किया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन की ओर से प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफे की पेशकश का पत्र इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम से आहत होकर पद से मुक्त करने की मांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की है, साथ ही पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ पर 51 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।