कोटा,7 अक्टूबर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार आयोजित किए जा रहे सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिल रही है। शिविरों के माध्यम से मौके पर ही तत्काल समस्याओं का समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है।
कोटा जिले की खेड़ली ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री के समस्या समाधान शिविर में गुडला निवासी दिव्यांग हेमराज को मंत्री के निर्देश पर तत्काल विकलांगता प्रमाण-पत्र जारी किया गया। शिक्षा मंत्री ने अपने हाथों से हेमराज को प्रमाण-पत्र सौंपा। साथ ही, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेमराज की पेंशन का प्रकरण बनाकर तत्काल पेंशन स्वीकृत की जाए। हेमराज ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री को दिल से धन्यवाद दिया। हेमराज ने बताया कि पिछले 3 महीने से विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
52 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण—
शिक्षा व पंचायती राज मंत्री ने आज यहां ग्राम पंचायत खेड़ली में आयोजित सरकार आपके द्वारा समस्या समाधान शिविर के दौरान 52 लाख रुपए के विभिन्न नव निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने खेड़ली ग्राम पंचायत में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित छत्रपति शिवाजी महाराज सामुदायिक भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ली में 5 लाख रुपए की लागत से शौचालय निर्माण कार्य तथा 27.41 लाख रुपए की लागत से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुरा में विभिन्न निर्माण कार्य, झोपड़िया से तृतीय झोपड़िया तक ट्रैवल सड़क का निर्माण, कंवरपुरा में सामुदायिक भवन का निर्माण, गुडला विद्यालय मे चारदिवारी सहित कुल 52 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
सरकार आपके द्वारा समस्या समाधान शिविर के दौरान चेचट में 10 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव भेजे गए।
105 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण के प्रस्ताव स्वीकृत—
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने रामगंजमंडी क्षेत्र में 105 करोड रुपए से विभिन्न सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं। विभाग के अधिशाषी अभियंता आर के मीणा ने शिविर में बताया कि चेचट से कथुनी जैन टेंपल से वाया मदनपुरा, रघुनाथपूरा तक कुल 18 किलोमीटर सड़क के लिए 47 करोड़ रुपए, इसी प्रकार 16 मिसिंग लिंक तथा 5 नॉन पेचेबल सड़कों के निर्माण के लिए 88 करोड़ रुपए तथा खैराबाद से गोयेंदा आने वाली सड़क के लिए 19 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।
शिविर में 130 से अधिक आवेदनों का निस्तारण किया गया।