डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में गार्सिया को हराकर जीता खिताब

Sports

क्रोएशिया:-क्रोएशिया की डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर अपने करियर का चौथा खिताब जीत लिया। इस जीत ने वेकिक को सीजन की पहली शीर्ष 10 जीत और 2021 के बाद पहला खिताब दिलाया है। क्रोएशियाई खिलाड़ी डोना वेकिक अब नंबर 24 पर पहुंच गई हैं। पिछले साल चोट के चलते बाहर होने के बाद से अब उनकी रैंकिंग में उछाल जारी है। बता दें कि फाइनल में डोना वेकिक ने 33 विनर्स के साथ 26 अनफोर्स्ड एर्स के साथ मैच खत्म किया। गार्सिया ने 47 विनर्स मारे, लेकिन उनमें 34 अप्रत्याशित गलतियां थीं।

डोना वेकिक इस बड़ी उपलब्धिक को हासिल करने के बाद बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने इस जबरदस्त जीत के बाद कहा कि यह अंत तक एक शानदार मैच था। कैरोलिन गार्सिया बहुत अच्छा खेल रही थीं। वहींं मैं अधिक से अधिक अंक जीतने की कोशिश कर रही थीं। यह आसान नहीं था, लेकिन मैं जीतकर वास्तव में बेहद खुश हूं।

सेमीफाइनल में चीन की झू लिन को हराया था

क्रोएशिया की डोना वेकिक ने सेमीफाइनल में चीन की झू लिन को हराकर 2023 के अपने पहले फाइनल में जगह बनाई थी। वेकिक ने इससे पहले गार्सिया के खिलाफ 9 मुकाबलों में से पांच जीते थे। इससे पहले दोनों की आखिरी भिड़ंत 2021 में टोक्यो ओलंपिक में हुई थी।

एलिस मर्टेन को हराकर फाइनल में पहुंची थीं गार्सिया

बता दें कि विश्व की 5वें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया ने चौथी सीड एलिस मर्टेन्स को मॉन्टेरी ओपन के सेमीफाइनल में 6-3, 6-4 से हराकर सत्र के अपने दूसरे फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें वेकिक ने हरा दिया है।