गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,बोले जनता में गुस्सा,एनडीए सरकार चली जाए तो आश्चर्य मत करना

Jaipur Loksabha Election National Politics Rajasthan

जयपुर:-लोकसभा चुनाव के रण में राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है. प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर उन पर बड़ा हमला बोला है. गुजरात दौरे पर रवाना होने से पहले गहलोत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे पता नहीं कहां से मंगलसूत्र और भैंस लेकर आ गए. पीएम मोदी के इन दिनों अजीबो गरीब बयान आ रहे हैं. वे बोल रहे हैं कि दो भैंस होगी तो एक भैंस कांग्रेस ले लेगी. यह क्या बयान है? हमारी कांग्रेस सरकार ने तो दो गाय और दो भैंस का बीमा किया था. वे पता नहीं कहां से मंगलसूत्र लेकर आ गए, कहां से भैंस लेकर आ गए? क्या-क्या स्टेटमेंट दे रहे हैं?

पूरे देश में लोगों में आक्रोश है, लोगों को हंसी भी आ रही है कि हो क्या रहा है. वहीं, अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि आलाकमान तय करेगा कि किसे कहां से चुनाव लड़वाना है. राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन के सवाल पर गहलोत ने दावा किया कि यहां कांग्रेस डबल डिजिट में सीट जीत रही है. प्रदेश की 22 सीटों पर खुद गया हूं. मुझे मालूम है कि कांग्रेस दो अंकों में सीट लाएगी. साथ ही अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि ये लोग 400 पार का दावा कर रहे हैं. लेकिन जो माहौल है. उसमें अगर इनकी सरकार चली भी जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

हमारे मेनिफेस्टो का मुस्लिम लीग से क्या संबंध : अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं कर सकते जिसका कोई तुक नहीं है. कांग्रेस मेनिफेस्टो का मुस्लिम लीग से क्या संबंध है. उसमें जो गारंटी दी गई है. उन्होंने उस पर बहस शुरू कर दी. पहली बार देख रहा हूं कि मोदी के खुद के मेनिफेस्टो में कुछ नहीं है. उसमें कोई दम नहीं है और वह कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जो शानदार मेनिफेस्टो है. उसमें यह निचोड़ है कि देश क्या चाहता है. हम कुछ कहना चाहते हैं. वह कुछ और बोलते हैं. उसका क्या जवाब दें.