New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने वाली बिलकिस बानो की याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करने से बुधवार यानी आज मना कर दिया है। बिलकिस बानो के वकील शोभा गुप्ता बार-बार दूसरी बेंच गठित करने की मांग कर रही थीं, जिसपर मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने आपत्ति जताई।
इसके साथ ही भारत के मुख्य न्यायाधीश CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बार-बार एक ही बात का जिक्र न करिए, ये बहुत इरिटेटिंग है। दरअसल बीते दिन मंगलवार को जस्टिस बेला त्रिवेदी ने बिलकिस बानो केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था, जिसके बाद इस मामले की सुनवाई भी टल गई है।