डोटासरा का भाजपा सरकार पर हमला,कहा-सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी,मंत्रियों की नहीं हो रही सुनवाई

Jaipur Politics Rajasthan

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उदयपुर में सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘ड्रामा पार्टी’ की सरकार है, जहां मंत्रियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। सरकार अपने ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को चुप नहीं करा पा रही है। अनुशासनहीनता का नोटिस देने के बावजूद किरोड़ी लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

डोटासरा ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी सरकार में पूरी तरह हावी है, अफसर मंत्रियों को समय तक नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि कमजोर नेतृत्व के चलते अफसरशाही मजे ले रही है और जनप्रतिनिधि कमजोर हो रहे हैं।

पुलिस हड़ताल पर डोटासरा ने कहा कि सरकार को बड़ा दिल दिखाकर पुलिस की मांगें सुननी चाहिए थी, लेकिन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कूद पड़े, अब कोई मांग पूरी नहीं होगी।

‘नाथी का बाड़ा’ बयान पर डोटासरा ने सफाई देते हुए कहा कि वह सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं मेरा घर हमेशा नाथी का बाड़ा बना रहे।”

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की हार की वजह फील्ड में कमी रहना था। नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच से दूर हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पद लेकर भाजपा का साथ देने वालों को अब पार्टी से बाहर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में नहीं जाने की वजह का समय आने पर खुलासा करेंगे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कोई नाराजगी नहीं है।