डोटासरा बोले-गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद कर दिया:कहा-राजस्थान को गुजरात मॉडल की जरूरत नहीं,पर्ची सरकार कोई काम नहीं कर रही

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर:-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार और गुजरात मॉडल पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा है कि गुजरात मॉडल ने देश को बर्बाद कर दिया। बिलकिस बानो वाला गुजरात मॉडल क्या? गुजरात मॉडल कोई मॉडल नहीं है, यह देश को बर्बाद करने का मॉडल है, जुमला है। इस जुमले से पूरा देश बर्बाद हो रहा है। राजस्थान को गुजरात मॉडल नहीं बनने देंगे। राजस्थान तो राजस्थान ही रहेगा, राजस्थान का अपना मॉडल होगा, राजस्थान के अफसर, राजनेता, यहां के लोग, बुद्धिजीवी सब सक्षम हैं। राजस्थान को गुजरात मॉडल की जरूरत नहीं है। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

राजस्थान की पर्ची सरकार, काम करने नहीं बातें करने के लिए

डोटासरा ने कहा- यह राजस्थान की पर्ची सरकार काम करने के लिए नहीं बातें करने के लिए हैं। इन्हें खुद को ही पता नहीं है कि कहां से शुरू करें और कहां से खत्म करें? कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न है। महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ रही हैं। कांग्रेस सरकार के समय की योजनाओं को बंद कर दिया है। जितने विकास के काम थे उनके वर्क ऑर्डर रोक दिए,पैसा रोक दिया। कोई काम नहीं कर रहा। कोई भी मंत्री काम नहीं कर रहा है।

मुख्यमंत्री एसआईटी की बात से आगे बढ़ें, पेपरचोरों को पकड़ें
डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री को तो कह दिया है कि आप तो राजस्थान में घूमिए और एक ही बात कहो कि एसआईटी बना दी है। अभी लाखों फैसले करने हैं। उनमें से एसआईटी तो एक फैसला है। अब एसआईटी से आगे बढ़ो। हम लोगों पर आरोप लगा रहे थे कि सरकार पेपर चारों और माफियाओं को पकड़ नहीं पा रही है। उनको पकड़कर दिखाओ। लोगों को न्याय दिलवाइए। इंदिरा रसोई का नाम तो बदल दिया, लेकिन इसकी व्यवस्थाएं और बेहतर बनाते तो बात होती। काम करने क जगह मंत्री तरह तरह के बयान दे रहे हैं। कोई मंत्री कह रहा है स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं मिला, कोई मंत्री कह रहा है बच्चे ज्यादा पैदा करो, कोई कह रहा है ट्रांसफर करा दूंगा। मंत्रियों के बयानों से लगता है कि ये हताशा में बोल रहे हैं।

कांग्रेस राज की योजनाओं पर मुहर लगाई
डोटासरा ने कहा- बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाते थे। सत्ता में आने के लिए झूठे आरोप लगाते थे। अब ज्यादातर कांग्रेस राज के अफसरों को जिम्मेदारी देकर हमारे कामों पर मुहर लगा दी है कि हमारी योजनाएं अच्छी थीं। इन्हीं अफसरों ने हमारी योजनाएं और प्रोग्राम बनाए और लागू किए थे।

डोटासरा ने कहा- कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ेगी, किसी को शक नहीं होना चाहिए। अगर इंडिया अलायंस सीटों पर गठबंधन करता है तो भी लड़ तो कांग्रेस ही रही हे। आलाकमान तय करेगा उसके हिसाब से ही राजस्थान में भी अकेले या गठबंधन से लड़ने पर फैसला होगा।