डोटासरा बोले-पेट्रोल-डीजल पर राजस्थान में मोदी की गारंटी फेल:कहा-इलेक्टोरल बॉन्ड में बीजेपी ने पहले कंपनियों पर रेड डलवाई फिर चंदा वसूला

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर:-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के रेट्स के मुद्दे पर राजस्थान में मोदी की गारंटी फेल हो गई है। पीएम मोदी ने विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान हरियाणा जितनी रेट राजस्थान में करने का वादा किया था। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो प्रतिशत वैट कम किया है जबकि मोदी ने 10 रुपए का वादा किया था। यह गारंटी नहीं जनता के साथ धोखा है। डोटासरा जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

डोटासरा ने कहा- पीएम मोदी ने उस वक्त कहा था कि राजस्थान की सरकार पेट्रोल-डीजल पर पैसा खा रही है और भी कई तरह की छींटाकशी की थी। हरियाणा की तरह दरें करने की बात कही थी। अभी राजस्थान में हरियाणा, गुजरात से पेट्रोल 10 रुपए महंगा है। मोदी के वादे का क्या हुआ? यह राहत ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। ये झूठ बोलकर सत्ता लेने में कामयाब हो गए, लेकिन जनता को राहत नहीं दे पा रहे हैं।

डोटासरा ने कहा- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने ट्विट करके कहा है कि जो लोग अभी भी पेट्रोल 15 रुपए महंगा बेच रहे हैं उन सरकारों को अपना सर शर्म से झुका लेना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अब मोदी जी का आदेश मानते हुए प्रदेश में महंगे पेट्रोल-डीजल के कारण जनता एवं मीडिया के समक्ष अपना सर झुका लेना चाहिये।

इलेक्टोरल बॉन्ड में बीजेपी ने संगठित गिरोह की संपदा लूटी

डोटासरा ने कहा- चोरी और सीना जोरी वाली कहावत मोदी जी की सरकार पर पूरी तरह फिट बैठती है। विपक्ष को धमकाओ, कंपनियों को धमकाओ, चहेतों को ठेके दो और धमकाकर पैसे लो। ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो चंदा नहीं लेती हो, लेकिन सत्तारूढ पार्टी गिव एंड टेक करती है, किसी काम के बदले या अपराध छुपाने के नाम पर, जांच को प्रभावित करने के लिए या किसी अपराध को छुपाने के लिए पैसा लिया है तो दुनिया में इससे बड़ा कोई पाप नहीं है।

इलेक्टोरल बॉन्ड में संगठित गिरोह के तौर पर काम करके देश की संपदा को लूटा है। पहले रेड डालो फिर उस कंपनियों से चंदा लो, यह नीति अपनाई। पहले फिक्स करके महंगे दामों में ठेके दिए हैं, फिर उन केसों को दबाने के लिए पैसा लिया है। यह जिस प्रकार का अपराध किया गया है, देश की जनता माफ करने वाली नहीं है।