जयपुर:-भाजपा द्वारा गुर्जर समाज का पार्टी में प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर सर्व गुर्जर समाज के नेताओ ने पार्टी का अभिनंदन किया।
तोतुका भवन जयपुर में शनिवार को गुर्जर समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा के सभी गुर्जर नेताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी का आभार और अभिनंदन किया।
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है । मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को राष्ट्रीय टीम में मौक़ा दिया और प्रदेश में भी महत्वपूर्ण पदो पर गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देने का कार्य भाजपा ने किया है ।
डॉ. अलका ने कहा कि गुर्जरों का तो जन्म ही कमल में हुआ है, स्वयं देवनारायण भगवान ने कमल पर ही अवतरण लिया था। हम सभी को यहाँ से संकल्प लेकर जाना है कि आगामी चुनाव में हमे कमल के फूल को अपना समर्थन देना है।
डॉ. अलका ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँग कर गुर्जर समाज के साथ धोखा करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। हमे धोखा देने वालों के साथ नहीं संगठन में मौक़ा देने वालो के साथ रहना है । हमे 2023 और 2024 के चुनाव में कही भटकना नहीं है और इस कमल के फूल को याद रखते हुए इसके साथ चलना है।
राजस्थान के कोने कोने से पधारे गुर्जर जनप्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का माला पहना कर अभिनंदन भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिला कर कमल खिलाने का कार्य करेगा ।
कार्यक्रम में मलासेरी डूँगरी के महंत हेमराज़ पोसवाल,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनपुरिया, प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर ,जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ,पूर्व महापौर शील धाबाई, प्रदेश प्रवक्ता ओम भड़ाना , दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष रामवीर भिदुड़ी, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला,पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक अनिता गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, दाताराम गुर्जर एवं समस्त राजस्थान से पधारे गुर्जर समाज के भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।