डॉ किरोड़ी लाल बोले कांग्रेस की नजर में पायलट गद्दार, पायलट को छोड़ देनी चाहिए कांग्रेस

Jaipur Politics Rajasthan

दौसा : राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर बड़ा सियासी बयान दिया है। किरोड़ी लाल ने कहा कि सचिन पायलट को पूर्वी राजस्थान के हित में निर्णय लेना चाहि। उन्होंने कहा कि पायलट खुद निर्णय करें कि वह आप में जाएंगे या बीजेपी और बसपा को अपनाएंगे या फिर खुद की पार्टी बनाएंगे। लेकिन सचिन पायलट स्वाभिमानी है तो कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए। दौसा में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल ने कहा कि पायलट को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। 

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पायलट को अपमान सहन नहीं करना चाहिए। यदि सचिन पायलट स्वाभिमानी हैं तो पुख्ता तरीके से अशोक गहलोत को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को नकारा, निकम्मा और गद्दार कह रहे हैं।  कांग्रेस की नजर में सचिन पायलट गद्दार और नकारा हैं तो ऐसी अपमानजनक स्थिति में उन्हें वहां नहीं रहना चाहिए। कोई ना कोई निर्णय खुद के लिए के हित में लेना चाहिए। 

किरोड़ी लाल ने कहा कि सचिन पायलट स्वाभिमानी हैं तो कांग्रेस नेताओं को जवाब जरूर देना चाहिए। इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जनता सैंडविच बनी हुई है। प्रदेश में प्रशासन बेलगाम हो चुका है। भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता त्रस्त है। एक सवाल के जवाब में किरोड़ी लाल ने कहा कि  राजस्थान में तीसरा मोर्चा फिलहाल संभव नहीं है। क्योंकि राजस्थान की जनता अभी तीसरे मोर्चे पर विश्वास नहीं करती है। इसलिए तीसरे मोर्चे का कोई स्कोप नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *