जयपुर : पर लीक मामले की सीबीआई जांच सहित चार सूत्री मांग पत्र को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। सरकार ने गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव को बातचीत के लिए भेजा और किरोड़ी व उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से उनकी बात भी हुई। मगर चार सूत्री मांगपत्र पर कोई सहमति नहीं बनी। किरोड़ी ने साफ किया है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, धरना खत्म नहीं करूंगा।
किरोड़ी मीणा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार से भी इस प्रकरण के तार जुड़े हैं, इस डर के कारण सरकार सीबीआई जांच नहीं करवा रही है। लेकिन जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि पेपर लीक पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा किया। हमें प्रदेश की जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। सीबीआई जांच की अभी कोई जरूरत महसूस नहीं हो रही है।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी किरोड़ी मीणा के समर्थन में धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं तो केंद्र सरकार भी आयोजित करवा रही है। लेकिन वहां पेपर लीक जैसी घटनाएं नहीं हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार का सबसे बड़ा फेल्योर है, जिसके कारण लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा सरकार भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते प्रदेश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। मीणा के साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी खड़ी हुई है।