राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक ने तेज़ रफ्तार SUV से 7 किलोमीटर तक आतंक मचाया। इस दौरान पैदल चल रहे और वाहन सवार 9 लोग उसकी चपेट में आ गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 9:30 बजे शुरू हुआ। आरोपी चालक 62 वर्षीय उस्मान खान शहर की व्यस्त एमआई रोड से अपनी SUV दौड़ाता हुआ नाहरगढ़ की ओर गया, जहां सबसे अधिक तबाही हुई।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेकाबू दौड़ी SUV
एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ने सबसे ज्यादा टक्करें 500 मीटर के दायरे में मारीं। संतोषी माता मंदिर के पास उसने स्कूटी, बाइक और राह चलते लोगों को कुचलते हुए कार भगाई। गाड़ी नाहरगढ़ थाने के सामने खड़ी पुलिस की गाड़ियों से भी टकराई।
गलियों में फंसी कार, लोगों ने पकड़वाया आरोपी
स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर कार से लगातार लोगों को टक्कर मारता रहा और घायल हालत में लोगों को छोड़ भागता रहा। जब कार संकरी गलियों में फंस गई, तो पुलिस और लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया।
मृतकों में एक किशोरी और महिला शामिल
हादसे में ममता कंवर (50), अवधेश पारीक (37) और वीरेंद्र सिंह (48) की मौत हो गई। घायल हुए अन्य लोगों में दीपिका सैनी (17), अंशिका (24), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), विजय नारायण (65) और जेबुन्निशा (50) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल सात लोगों का इलाज एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
आरोपी नशे में था, फैक्ट्री मालिक निकला
पुलिस के अनुसार, आरोपी उस्मान खान जयपुर के शास्त्री नगर का निवासी है और उसकी लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में है। मेडिकल जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है।
मृतक ममता कंवर के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
इलाके में तनाव, भारी पुलिस तैनात
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। नाहरगढ़ रोड और आस-पास के इलाकों में हालात संभालने के लिए चार थानों की पुलिस बल तैनात की गई है।
यह हादसा एक बार फिर से सड़कों पर लापरवाह और नशे में गाड़ी चलाने की गंभीरता को उजागर करता है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।
उसके बाद 200 मीटर आगे स्कूटी व बाइक को टक्कर मारी। फिर संतोषी माता मंदिर के पास लोगों को टक्कर मारी। हादसे के बाद लोग कार को पकड़ने के लिए पीछे भागे।
पुलिस की मौजूदगी में लोगों की भीड़ को देखकर ड्राइवर उस्मान ने दोबारा कार को भगाया। करीब एक किलोमीटर दूर संजय सर्कल पर पुलिस ने कार सहित उसको पकड़ लिया।