जयपुर:-हार के डर से विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव टाले जा सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऐसे रिपोर्ट मिली है कि चुनाव में एनएसयूआई की करारी हार हो सकती है। इस हार का सीधे तौर पर विधानसभा चुनाव पर असर जाने की संभावनाओं को देखते हुए इस बार छात्रसंघ चुनाव टाले जाने की बात सामने आ रही है।
प्रदेश में अब तक ऐसा देखा जाता रहा है कि चुनाव की अधिसूचना जुलाई के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दी जाती थी। लेकिन अब तक 8 अगस्त हो जाने के बाद भी अधिसूचना जारी नहीं हो पाई है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि फिलहाल छात्र संघ चुनाव के बारे में कोई मंथन नहीं हुआ है। आने वाले समय में इस पर विचार कर निर्णय किया जाएगा।