जयपुर:-जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास रंग लाए केंद्र सरकार ने जयपुर को सैनिक स्कूल की सौगात दी। देर रात रक्षा मंत्रालय ने आदेश जारी कर जयपुर के भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान में सैनिक स्कूल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। जयपुर में खुलने वाला प्रदेश का चौथा सैनिक स्कूल होगा। सैनिक स्कूल के लिए भाजपा सांसद रामचरण बोहरा के प्रयासों का ही प्रतिफल है। भाजपा सांसद बोहरा पिछले कई वर्षों से जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कई बार इस विषय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। भाजपा सांसद बोहरा ने संसद के पटल पर भी जयपुर में सैनिक स्कूल बनवाने की मांग रखी थी। भाजपा सांसद बोहरा ने सैनिक स्कूल की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया। भाजपा सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुरवासियों के लिए बड़े हर्ष का विषय हैं जयपुर में सैनिक स्कूल बनने जा रहा है। सैनिक स्कूल का सबसे बड़ा फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो देश की सेना में भर्ती होना चाहते हैं और मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं। उन्हें सैनिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए झुंझुनू या चित्तौड़गढ़ नहीं जाना पड़ेगा। भाजपा सांसद बोहरा ने कहा कि सैनिक स्कूल छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत से भारत माता की सेवा के लिए तैयार करेगा। इस स्कूल से भारत माता की सेवा करने वाले छात्र निकलेंगे। यह स्कूल छात्रों को सुरक्षा, देशभक्ति और शौर्य के बारे में सीखने में सहायता करेगा। जयपुर राजस्थान की राजधानी है इसलिए यहां संपूर्ण राजस्थान ही नहीं अपितु आसपास के अन्य राज्यों से भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। सैनिक स्कूल बनने से जयपुर के साथ साथ अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को भी लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल परिसर को सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता दी है। इस तरह ये प्रदेश का तीसरा सैनिक स्कूल होगा। इसमें प्रवेश की प्रक्रिया अगले शैक्षणिक सत्र से होगी।भवानी निकेतन शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिवपाल सिंह नांगल ने बताया कि अगले 7 दिन में हमारा सैनिक स्कूल सोसायटी के साथ एमओयू हो जाएगा। इसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस स्कूल में 100 सीटें रहेगी, जिसमें से 40 सीटों पर एडमिशन भवानी निकेतन सोसायटी की अनुशंसा पर होगा। स्कूल में भर्ती की प्रक्रिया और काउंसलिंग सैनिक स्कूल सोसायटी के जरिए ही होगा, जबकि स्कूल में पढ़ाने वाला स्टाफ और इन्फ्रास्ट्रक्चर भवानी निकेतन सोसायटी का होगा। उन्होंने बताया कि 2 साल जयपुर में सैनिक स्कूल खोलने के प्रयास किया जा रहा थे, जिसे शनिवार को रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिली है।