बीसलपुर पाइप लाइन की मरम्मत के कार्य के कारण 6 जून और 7 जून सुबह तक पानी की सप्लाई रहेगी बंद

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की जल वितरण की लाइन लीकेज होने के कारण 6 जून को सुबह 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पाइपलाइन की मरम्मत का काम चलेगा। इसके कारण 7 जून को सुबह भी सप्लाई नहीं हो पाएगी। बुधवार से सप्लाई का काम सामान्य रूप से हो सकेगा।

जलदाय विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर 8c मीणा ने बताया कि जयपुर में पानी की सप्लाई मरम्मत कार्य कारण नहीं हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन से जाने वाली सभी लाइने पर सप्लाई नहीं हो सकेगी ।इसके कारण जयपुर शहर में प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा,  मालवीय नगर ,  बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर, श्याम नगर, विद्युत नगर,  गोपालवाड़ी, झोटवाड़ा, बीके आई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री  नगर, जगतपुरा, खोनागोरियां, इंदिरा गांधी नगर, मोहना रोड, जामडोली, सुभाष नगर, चारदीवारी क्षेत्र के मोदी खाना, का ना घाट, ब्रह्मपुरी, बास बदनपुरा, हीरा की, रामचंद्र चौकड़ी और गोविंद नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी और 7 जून कि सुबह ही सप्लाई भी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। नागरिकों से अपील की है कि पानी को सही ढंग से उपयोग करें जिससे कि पानी की किल्लत पैदा ना हो सके।