Jaipur : राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकले। रिएक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता हुई। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा।बता दें, देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, दौसा समेत प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में लोग दहशत में आ गए। इन जिलों में रात करीब 1:57 बजे भूकंप के झटके लगे। किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। देर रात लोग भूकंप के झटकों से घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। राजधानी जयपुर में लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रिकॉर्ड की गई। इसका केंद्र हिमालय की गोद में बसे नेपाल के दोती जिले में जमीन से तकरीबन 10 किलाेमीटर नीचे था।