जयपुर में भूकंप,3 तेज झटकों से हिला शहर:विस्फोट जैसी आवाज आई;सुबह 4 बजे लोग घरों और अपार्टमेंट्स से आए बाहर

Breaking-News Front-Page Jaipur Rajasthan

जयपुर:-जयपुर सहित राजस्थान में भूकंप के बेहद तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। स्थानीय लाेगों के मुताबिक एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके आए हैं। डर के मारे सुबह 4 बजे लाेग घरों से बाहर निकल आए।

जयपुर सहित कई इलाकों में भी ये झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पहला भूकंप सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया है। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही। भूकंप का केंद्र जयपुर था। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

पार्क में जाकर बैठे लोग
तीन बार झटके आने की वजह से लोग सहम गए और आसपास स्थित पार्क व खुले मैदानों में जाकर बैठ गए।

देखें भूकंप के बाद की तस्वीरें….